राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 जनवरी को राजस्थान (Rajasthan) पहुंची थी. इसी दौरान राजस्थान सरकार की एक इंजीनियर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल (Droupadi Murmu Security Breach) का उल्लंघन कर दिया. राष्ट्रपति अपने हेलीकॉप्टर से उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. इसी दौरान इंजीनियर ने उनके पैर छूने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इंजीनियर को राष्ट्रपति से दूर कर दिया.
droupadi murmu security breach, president droupadi murmu security breach, president droupadi murmu security breach rajasthan, droupadi murmu security lapse, droupadi murmu security breach in rajasthan, rajasthan president droupadi murmu security breach amba seoul, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#droupadimurmusecuritybreach #drupadimurmu #rajasthan